इग्नू अध्ययन केन्द्र द्वारा प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर में लगाया गया हेल्थ चेकअप कैंप

Update: 2023-12-12 11:10 GMT


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र, इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ एवं स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में उन्नत भारत अभियान के तहत इग्नू द्वारा गोद लिए गाँव बिहारीपुर (मसौधा) के प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर पर हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डोगरा रेजिमेंट अयोध्या के कर्नल सौरभ शाह एवं ग्राम प्रधान काशीराम रावत द्वारा फीता काटकर किया गया।

हेल्थ कैंप में प्रभारी चिकित्साधिकारी बस्ती के डॉ. धर्मेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा उपस्थित मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित की गई। इस हेल्थ कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई एवं दवाएं लेकर लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि इग्नू इस गाँव के विकास हेतु अपना सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य रहने से व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत रहता है।

उन्होंने ग्रामीण किसानो हेतु शीघ्र ही कम्पोस्ट खाद बनाने हेतु ट्रेनिंग प्रोग्राम शीघ्र ही आयोजित किये जाने की बात कही, जिससे किसानो को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने में सहयोग मिलेगा। सहायक क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने सभी उपस्थित बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य के बारे में जरुरी टिप्स देकर जागरूक किया।

इग्नू अध्ययन केंद्र अयोध्या के समन्वयक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कर्नल सौरभ शाह एवं ग्राम प्रधान श्री काशीराम रावत को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्नत भारत अभियान में एक दूसरे के सहयोग से ही विकास की गति को बढाया जा सकता है साथ ही उन्होंने समाजसेवी श्री शैलेश मिश्र एवं श्री राममूरत मिश्र सहित ग्रामवासी अवधेश मिश्र, आशाराम यादव, श्रीमती गायत्री देवी, मनोज यादव, सालिकराम, शैलेन्द्र यादव एवं बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों का अभिवादन किया जिनके प्रयास से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो सका। इस अवसर पर इग्नू अध्ययन केंद्र अयोध्या से डॉ. आशुतोष पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी, डॉ. श्रीष अस्थाना, कीर्तिमान ओझा, धर्मेन्द्र कुमार, संतराम सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Similar News