सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में अवध विवि की एनईपी स्नातक परीक्षाएं शुरू

Update: 2023-12-18 12:05 GMT


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शुरू हुई। परीक्षा के प्रथम दिन द्वितीय पाली में बीकाॅम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई जिसमें परीक्षार्थियों ने प्रथम प्रश्न-पत्र कंपनी लाॅ की परीक्षा दी। वहीं तृतीय पाली में बीए पंचम सेमेस्टर की म्यूजिक वोकल प्रश्न-पत्र की परीक्षा दी। दोनों पालियों की परीक्षा में 5489 परीक्षार्थी शामिल रहे।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के संचालन को परखा। इसके अलावा सचलदल द्वारा विभिन्न जनपदांे के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे एवं सचलदल की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। दोनों पालियों की परीक्षा में 5489 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 3538 छात्र एवं 1951 छात्राएं शामिल हुए।

Similar News