अवध विवि के छात्रों ने प्रभु श्रीराम के सूर्य अभिषेक की तर्ज पर बनाया माॅडल
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुशल मार्ग-दर्शन में एमएससी एव ंबीएससी के छात्रों द्वारा रामनवमी पर्व पर होने वाले श्रीराम के सूर्य अभिषेक के तर्ज पर एक माॅडल प्रस्तुत किया गया। सोमवार को अपराह्न भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो0 गंगाराम मिश्र एव ंबीएससी के समन्वयक प्रो0 चयन कुमार मिश्र की देखरेख में छात्र-छात्राओं अंकित कुमार, निखिल वर्मा, अमित वर्मा, दिव्यांशी सिंह, अभिषेक शर्मा, मुस्कान सिंह, शिवानी सिंह ने माॅडल का प्रदर्शन किया। इस माॅडल को बनाने में शिक्षक डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 ज्ञानेश्वर कुमार गुप्ता, डाॅ0 अश्वनी कुमार का विशेष सहयोग रहा। मौके पर विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 राजीव गौड़, मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 अनुपम श्रीवास्तव, प्रो0 के0के0 वर्मा, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 सिधु सिंह ने छात्रों के प्रायोगिक माॅडल का अवलोकन करते हुए सराहा।
छात्रों ने बताया कि रामनवमी के दिन प्रभु श्रीराम के सूर्य अभिषेक कराने के तरीके से संबंधित माॅडल तैयार किया गया। इसके लिए तीन परावर्तित दर्पण एवं 15 सेमी. के तीन डबल फोकसिंग लेंस का उपयोग किया गया है। पहले परावर्तित दर्पण को 45 डिग्री पर रखते हुए सीधी रेखा में एक प्रकाश पास कराकर लेंस और दर्पण के द्वारा रामलला के ललाट पर गोलकार सूर्य तिलक कराया गया। मौके पर डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 अरविन्द कुमार वाजपेयी, डाॅ0 मिथिलेश तिवारी, डाॅ0 दीपक वर्मा, डाॅ0 जितेन्द्र श्रीवास्तव, इंजीनियर रमेश मिश्र, डाॅ0 सचिन सिंह, डाॅ0 गया प्रसाद तिवारी, डाॅ0 मनोज कुमार, डाॅ0 संदीप कुमार, डाॅ0 अमिता सिंह, डाॅ0 सूर्य प्रकाश सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया।