गणित विभाग के कर्मचारी चन्द्रबली के सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकों ने विदाई समारोह आयोजित किया
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में शुक्रवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चंद्रबली सिंह, उर्फ बाबा के सेवानिवृत्त होने पर विभागीय शिक्षकों द्वारा विदाई समारोह का आयोजित किया गया। विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 एस.एस. मिश्र की अगुवाई में विभागीय शिक्षकों ने उन्हें अंगवस्त्रम, पुष्पमाला व उपहार भेटकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान कई ऐसे पल भी आये जब शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने चंद्रबली सिंह के योगदान को यादकर भावुक भी हुए। कार्यक्रम में विभागायक्ष प्रो0 मिश्र ने उन्हें विभाग के प्रति समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ बताते हुए कहा कि एक दिन सभी को सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है परंतु सकुशल एवं ईमानदारी पूर्वक सेवा काल समाप्त करना एक बहुत ही कठिन कार्य होता है जो कि उन्होंने कुशलतापूर्वक पूर्ण किया है।
विभाग के प्रो. सी.के. मिश्र एवं प्रो. एस.के. रायजादा ने चंद्रबली सिंह के सेवाकाल में उनके द्वारा किए गए कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह में विभाग के डॉ. अभिषेक सिंह एवं डॉ. पी.के. द्विवेदी जी ने भी उन्हें जीवन के अग्रिम पारी की शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से उनके स्वास्थ्य एवं प्रसन्न रहने की मनोकामना की। मौके पर डॉ. संदीप रावत, योग विभाग के अनुराग सोनी, आलोक तिवारी, शालिनी मिश्रा, अनामिका पाठक, दिवाकर पांडे, बृजकिशोर कनौजिया,मनोज पटेल, रिसर्च स्कॉलर आभाष मिश्र, विनोद श्रीवास्तव, पकज शुक्ल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संजय पाण्डेय, पप्पू आदि ने भी चंद्रबली को शुभकामनाएं दी।