अविवि आईईटी के बीटेक व एमटेक कोर्सों को एआईसीटीई से मिला अप्रुवल

Update: 2024-06-06 12:54 GMT


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी परिसर में संचालित अंडरग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) से अप्रुवल मिला। कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुशल निर्देशन में आईईटी परिसर के बी०टेक० इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इनफार्मेशन टेकनोलॉजी और मैकेनिकल इंजीनियरिंग को विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् से अप्रुवल प्रदान किया गया।

आई०ई०टी के निदेशक प्रो. राजीव गौड़ ने बताया कि आई०ई०टी में संचालित एम०टेक कोर्स इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इनफार्मेशन टेकनोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग में स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, जिओटेकनिकल इंजीनियरिंग, एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग, ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग, वाटर रिसोर्सेज इंजीनियरिंग एंड रिमोट सेंसिंग को पहली बार एआईसीटीई से अप्रुवल प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर निदेशक प्रो. गौड़ ने एआईसीटीई अप्रुवल सम्बंधित टीम इंजीनियर नवीन पटेल, इंजीनियर सौहार्द्र ओझा एवं इंजीनियर प्रिंस पोद्दार सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।

Similar News