भारत की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए कुलपति ने एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित किया
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर एवं साकेत महाविद्यालय के 65-यूपी बीएन एनसीसी के 40 कैडेट्स को अमर शहीद संत कॅवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केन्द्र में सी-सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
गुरूवार को सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल एवं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एम.के. सिंह एवं विश्वविद्यालय एनसीसी के कंपनी कमांडर कैप्टन प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. गोयल को कर्नल. एम.के सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उसके बाद कर्नल. एम.के सिंह ने कैडेट्स को संबोधित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।