एमओयू से रोजगार के नए अवसर बनेगेंः कुलपति

Update: 2024-06-18 14:40 GMT


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रौढ़ एवं सतत् शिक्षा विभाग तथा स्वालंबी भारत अभियान अयोध्या, उत्तर प्रदेश के बीच एम.ओ.यू किया गया। विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में मंगलवार को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र व स्वावलंबी भारत अभियान के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक अनुपम श्रीवास्तव के मध्य समझौता ज्ञापन प्रपत्र पर हस्ताक्षर किए गए।

कुलपति ने बताया कि इस एमओयू से विद्यार्थियों में उद्यमिता व स्वालंबन की प्रवृत्ति विकसित होगी और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विभागाध्यक्ष डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र ने बताया कि विद्यार्थियों में उद्यमिता की ओर बढ़ावा देने के लिए अनुबंध किया गया है। मौके पर प्रो. शैलेन्द्र कुमार, अवध प्रांत के पूर्णकालिक राजीव कुमार और स्वदेशी जागरण मंच के दिलीप कुमार उपाध्याय, विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव दिनेश मौर्य मौजूद रहे।

Similar News