मादक पदार्थो के दुरूपयोग व अवैध तस्करी से दूर रहने का दिलाया गया संकल्प
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में मादक पदार्थों के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी से मुक्त अन्तरराष्ट्रीय दिवस मनाये जाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। बुधवार को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर नार्कों को-आॅर्डिनेशन मैकेनिज्म सेंटर के नोडल अधिकारी प्रो0 अनूप कुमार ने परिसर के मोहन चक्रवर्ती भवन में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थो के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी से दूर रहने का सकल्प दिलाया गया। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का दुरूपयोग व अवैध तस्करी हमारे समाज के लिए घातक है।
मादक पदार्थो की तस्करी एक वैश्विक अपराध है। जिसका दुष्प्रभाव स्थानीय स्तर पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज मे भी यह मादक पदार्थ अवैध रूप से पहॅुचता है, जिसके विनाशकारी प्रभाव होते है। इससे सभी को दूर रहने की आवश्यकता है। इस जागरूकता अभियान में प्रो0 फर्रूख जमाल, प्रो0 गंगाराम मिश्र, डाॅ0 प्रतिभा, डाॅ0 शिवांश, विनीता पटेल, रत्नेश, संजीव, श्रीवास्तव, डाॅ0 सरिता पाठक, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे।