विवि की एलएलबी, बीएससी-एमएससी एग्रीकल्चर सहित अन्य विषयों की सेमेस्टर परीक्षा शुरू

Update: 2024-07-18 15:09 GMT

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी, बीएससी-एमएससी एग्रीकल्चर, व बीबीए, बीसीए, बीपीएड व एमपीएड की सेमेस्टर परीक्षा गुरूवार को दो पालियों में शुरू हुई। विश्वविद्यालय परीक्षा के प्रथम दिन एलएलबी की प्रथम पाली परीक्षा में 06 परीक्षार्थी सचलदल की तलाशी में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। इन परीक्षार्थियों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई।

वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने कंट्रोल रूम से केन्द्रों के परीक्षा संचालन को परखा। इसके अलावा उन्होंने द्वितीय पाली में झुनझुनवाला महाविद्यालय केन्द्र का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय की एलएलबी सेमेस्टर परीक्षा 14 केन्द्रों पर शुरू हुई। इसी के साथ बीएससी-एमएससी एग्रीकल्चर की सेमेस्टर परीक्षा 80 केन्द्रों पर प्रारम्भ हुई।

इसके अतिरिक्त अन्य केन्द्रों पर बीबीए, बीसीए, बीपीएड व एमपीएड की सेमेस्टर परीक्षा शुरू हुई। विश्वविद्यालय परीक्षा के प्रथम दिन एलएलबी परीक्षा में बाराबंकी में चार व सुल्तानपुर के केन्द्र पर दो परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते धरे गए। परीक्षा को पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। इसके अतिरिक्त जनपदों के केन्द्रों पर सचलदल द्वारा तलाशी कराई जा रही है। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

Similar News