अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी परिसर के छात्र-छात्राओं को कैंटीन की सुविधा मिली। सोमवार को दोपहर में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने आईईटी परिसर स्थित कैंटीन का उद्घाटन किया। परिसर में कैंटीन हो जाने से छात्रों को परिसर के बाहर नही जाना होगा। पढ़ाई के बाद जलपान के लिए कैंटिन का उपयोग कर सकेंगे। इस कैंटीन में छात्र-छात्राओं को आसानी से सुविधा मिलेगी। यह सुविधा हो जाने से परिसर के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों ने कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया।
विवि के अभियंता आरके सिंह ने बताया कि कुलपति के सद्प्रयास से परिसर में पुनः छात्र-छात्राओं के लिए कैंटीन की सुविधा मिली है। शीघ्र ही मुख्य परिसर में भी कैंटीन की सुविधा मिलेगी। इस कैंटीन को खोलने में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा टेण्डर की प्रक्रिया अपनाई गई। इसके हो जाने से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी व अन्य अभिभावक सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उद्घाटन के समय आईईटी के निदेशक प्रो0 संत शरण मिश्र, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी व अन्य मौजूद रहे।