अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में बुधवार को सायं चार बजे कारगिल विजय दिवस पर डोगरा रेजिमेंट द्वारा आर्मी बैंड शो का आयोजन किया गया। जिसमें सूबेदार मोती लाल के नेतृत्व में 34 डोगरा रेजिमेंट के जवानों द्वारा 14 वाद्ययत्रों का प्रयोग करते हुए देश भक्ति की शानदार बैंड प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ जवानों द्वारा वंदे मातरम् से किया गया। इसके उपरांत एमेजिंग ग्रेस व घर कब आयोगे गीत पर मनोहारी धुन की प्रस्तुति की गई। आर्मी बैंड के जवानों द्वारा केसरी, ए मेरे वतन के लोगों सहित 10 गीतों की धुन पर शानदार प्रस्तुति की गई। आर्मी बैड पार्टी ने आयोजन का समापन राष्ट्रगान की धुन से किया।
कार्यक्रम से पहले विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल द्वारा ब्रिगेडियर के0 रंजीव सिंह का स्वागत पुष्प गुच्छ भेटकर किया। इस कार्यक्रम का संयोजन प्रो0 नीलम पाठक व प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा ने किया। इस अवसर पर शिरोमणि साहित्यकार प्रेम भूषण गोयल, श्रीमती विभा सिंह, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव दिनेश मौर्य, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 राजेश सिंह, डॉ0 शैलेन, डॉ0 शिवांस, डाॅ0 अनुराग सिंह, डाॅ0 आलोक तिवारी, डाॅ0 संदीप रावत, आशीष मिश्रा, प्रवीण मिश्रा सहित विवि के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही।