अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग एवं इग्नू के तत्वावधान में 29 व 30 जुलाई को भारत में कृषि के बदलते आयाम व ग्रामीण विकास विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। नाबार्ड के सहयोग से आयोजित सेमिनार में अमेरिका स्थित कैलिफोर्निया स्टेट विश्वविद्यालय के कालेज आफ बिजनेस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के प्रो. विपिन गुप्ता कृषि क्षेत्र में आ रहे बदलाव की जानकारी देंगे।
स्वामी विवेकानंद सभागार में सुबह दस से शाम चार बजे तक आयोजित सेमिनार में एग्री स्टार्टअप: अवसर एवं चुनौतियां, ग्रामीण उद्यमिता, जलवायु परिवर्तन, सरकार की नीतियां व सहायता, अनुबंधित कृषि, कृषि विपणन व एग्री टूरिज्म आदि विषयों पर चर्चा होगी। इसे लेकर एमबीए विभाग में हुई बैठक में 11 समितियों का गठन किया गया।
विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने विभिन्न समितियों के सदस्यों को निर्देश दिया कि सेमिनार की तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। अतिथियों के ठहरने, आने-जाने, विशेषज्ञों के सत्र आदि निर्धारित कर लिए जाएं। सेमिनार में 29 जुलाई को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभाग के विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश पर आधारित प्रस्तुतियां देंगे। विभागाध्यक्ष ने छह समितियों का दायित्व प्रो. शैलेंद्र वर्मा व पांच का डा. राना रोहित सिंह को दिया है।
उन्होंने कहाकि तकनीकी सत्र में प्रस्तुत होने वाले शोध पत्रों की सूची भी तैयार कर ली जाए। सभी का समय भी निर्धारित कर लिया जाए। बैठक में प्रो. शैलेंद्र वर्मा, डा. अनुराग तिवारी, डा. दीपा सिंह, डा. महेंद्र पाल सिंह, डा. कपिलदेव चैरसिया, डा. निमिष मिश्रा, डा. आशुतोष पांडेय, डा. प्रवीण राय, डा. राकेश कुमार, डा. आशीष पटल, डा. प्रियंका सिंह आदि उपस्थित रहे।