अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह के अंतर्गत दीक्षांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के 56 छात्र-छात्राओं ने काव्य पाठ, एकल गायन, शेरो शायरी एवं वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ0 स्वाति सिंह, डॉ0 प्रत्याशा मिश्रा, डॉ0 कविता पाठक, डॉ0 प्रतिभा देवी रहीं। सांस्कृतिक समारोह के संयोजक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों की प्रतिभा निखरती है। छात्रों को कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
सह संयोजक प्रो0 नीलम पाठक ने बताया कि मंगलवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में छात्रों के बीच प्रातः 11 बजे पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता और 01 बजे वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई जायेगी। इस कार्यक्रम में प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ0 विवेक उपाध्याय, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 सूरज सिंह, डॉ0 आशीष पटेल, डॉ0 शैलेन वर्मा, डॉ0 शिवांश कुमार, डॉ0 सरिता सिंह, आशीष मिश्रा, प्रवीन कुमार और डॉ0 महेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।