अयोध्या। मध्य प्रदेश के एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया ड्रॉप रोबॉल पुरुष इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के डबल्स इवेंट में डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की पुरुष टीम को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। इस डबल्स इवेंट में विश्वविद्यालय की टीम से सत्यम, विकास यादव एवं कुलदीप ने प्रतिभाग किया। टीम के साथ टीम मैनेजर कुमार मंगलम सिंह एवं कोच साजन सिंह रहे।
इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने सिल्वर मेडल विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के परस्पर समन्वय से खेल में सफलता मिलती है। इसमें प्रत्येक खिलाड़ी का अहम योगदान होता है। खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर गौरान्वित किया है।
विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने सिल्वर विजेता टीम पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि टीम भावना से खेल में सफलता मिलनी निश्चित है जिसे खिलाड़ियों ने कर दिखाया। विवि के क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने कुलपति के कुशल मार्गदर्शन में वर्तमान सत्र में अवध विश्वविद्यालय के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है।
टीम की सफलता पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ला, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य कुलानुशासक प्रो. एस. एस.मिश्रा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. नीलम पाठक, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दानपति त्रिपाठी, साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह, विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. जन्मेजय तिवारी, महामंत्री प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष प्रो. संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह, क्रीड़ा उप सचिव डॉ. अनुराग पाण्डेय, प्रो. प्रवीण कुमार सिंह, प्रो. सन्तोष गौड़, डॉ. पूनम जोशी, डॉ.विनय कुमार सिंह, डॉ.नागेंद्र सिंह, डॉ. दुष्यन्त सिंह, डॉ.अनिल कुमार मिश्रा, डॉ. कपिल कुमार राणा, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. सतीश श्रीवास्तव, शिव कुमार सिंह सहित सभी खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।