अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में स्टेप अहेड इंडिया द्वारा विद्यार्थियों के कॅरियर गाइडेंस के लिए एक सत्र का आयोजन किया। स्टेप अहेड इंडिया के मेंटर अजय कुमार मिश्र ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न फैलोशिप, सरकारी क्षेत्र में यंग प्रोफेशनल कंसल्टेंट और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में उपलब्ध संभावनाओं से जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि स्टेप अहेड इंडिया अब तक 40000 से ज्यादा युवाओं को सामाजिक क्षेत्र में और सरकारी क्षेत्र में फेलोशिप, यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम और एनजीओ में रोजगार दिलाने में मदद कर चुकी है। हमारा लक्ष्य है कि हम ग्रामीण और छोटे शहरों के छात्रों को कॅरियर गाइडेंस के जरिए बेहतर संस्थानों में एक ऐसा रोजगार उपलब्ध करा सके जिससे वह नौकरी करते हुए देश की सेवा भी करें।
समाज कार्य विभाग के कॉर्डिनेटर डॉ0 दिनेश सिंह ने बताया कि विभाग ने सामाजिक संस्था स्टेप अहेड इंडिया के साथ मिलकर समाज कार्य के छात्रों को बेहतर रोजगार दिलाने में मदद मिलेगी। इसकी शुरूआत हो चुकी है। संस्था के सहयोग से विभाग के छात्रों को करियर गाइडेंस और प्लेसमेंट में सहयोग मिलेगा। आगामी महीनों में स्टेप अहेड इंडिया इन छात्रों को कॅरियर का चुनाव करने से लेकर एप्लिकेशन और इंटरव्यू में गाइड करेगी। इस अवसर पर डॉ0 प्रज्ञा पांडे डॉ0 प्रभात सिंह, पल्लव पाण्डेय सीमा तिवारी, सुमित पांडेय, वात्सल्य, तनु पांडेय, प्रखर, पिंकी, रुचि, कुसुम वर्मा,साक्षी ऋषभ शर्मा, स्वाति, अनुराधा, सारिका, सत्यम, राघव राम, सिराज अहमद इत्यादि उपस्थित रहे।