उपराष्ट्रपति ने राज्यपाल के जीवन आधारित पुस्तक का किया विमोचन

Update: 2025-05-01 13:44 GMT

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘चुनौतियां मुझे पसंद है‘ विमोचन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ में आयोजित विमोचन कार्यक्रम में गुरूवार को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा राज्यपाल की पुस्तक का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी सुदेश धनखड़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा राज्य मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

अवध विश्वविद्यालय के सभागार में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया जिसमें राज्यपाल के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां एवं सामान्य राजनीतिक जीवन सघर्ष एक कार्यकर्ता से लेकर गुजरात की महिला मंत्री और उसके बाद मुख्यमंत्री और सबसे लंबे समय तक उत्तर प्रदेश की राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालने तक संघर्षों का उल्लेख विमोचित पुस्तक में किया गया है। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो0 एसएस मिश्र, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 अवध नारायण, डाॅ0 दिवाकर त्रिपाठी, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 पंकज सिंह, डाॅ0 मणिकांत त्रिपाठी, डाॅ0 अश्वनी कुमार, आशीष मिश्र व अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Similar News