अवध विवि में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन समर्थ पोर्टल पर शुरू
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में संचालित कोर्स में सत्र 2025-26 में समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रवेश समिति द्वारा गुरूवार को प्रवेश आवेदन की सूचना जारी की गई। परिसर में संचालित यूजी कोर्सों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गई है। वहीं पीजी एवं पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन 25 जून तक किया जा सकता है।
यूजी कोर्स के लिए आॅनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जायेगा जिसकी अंतिम तिथि 12 जून व पीजी कार्स के लिए अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गई है। स्नातक स्तरीय कोर्सो में प्रवेश काउंसिलिंग 01 जुलाई से संभावित है। परास्नातक व पीजी डिप्लोमा कोर्स की काउंसिलिंग 15 जुलाई से प्रारम्भ होगी। प्रवेश हेतुु इच्छुुक छात्र-छात्राएं डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू आरएमएलएयू एडीएम डाॅट समर्थ डाॅट ईडीयू डाॅट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते है।
आवासीय प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि परिसर के यूजी कोर्स में बीए, बीएससी, फाइन आर्टस, सूचना एवं लाइब्रेरी साइंस, बीबीए, बीसीए, बीकाॅम, बीवोक मास कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म, फैशन डिजाईनिंग एण्ड गारमेंटस टेक्नोलाॅजी में प्रवेश आनलाइन आवेदन शुुरू है। वहीं पीजी कोर्सो में इकोनाॅमिक्स एण्ड रूरल डेवलपमेंट, हिस्ट्री, कल्चर एण्ड आर्कियोलाॅजी, एडल्ट एण्ड कंटीन्यूइंग, मास कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म, सोशल वर्क, पब्लिक हेल्थ, योगा, सूचना एवं लाइब्रेरी साइंस, एमपीए, हिन्दी, इंग्लिश, सिन्धी, एप्लाइड साइकोलाॅजी, सोसियोलाॅजी, इन्टरनेशनल रिलेशन, पब्लिक पालिसी एण्ड गर्वनेंस, फिजिक्स, इलेक्ट्रानिक्स, मैथमेटिक्स (स्टैटिक्स), बायोकमेस्ट्री, माइक्रोबायोलाॅजी, इन्वायरमेंटल साइंस, जियोग्राफी, बायोटेक्नोलाॅजी, एमबीए, फाइनान्स एण्ड कंट्रोल, एग्री बिजनेस, हास्पिटिलिटी मैनेजमेंट, टूरिज्म मैनेजमेंट, एलएलएम, पीजी डिप्लोमा, फैशन डिजाइनिंग, आर्ट एजुकेशन, अवधी, इन्वायरमेंटल माॅनिटरिंग एण्ड सिमुलेशन, डिजिटल सिस्टम, डिजाइनिंग एण्ड इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्रेंच, जर्मन, डाइटेटिक्स एण्ड न्यूट्रन, काउंसिलिंग एण्ड गाइडेंस, वीएलएसआई डिजाइन, वेदिक मैथमेटिक्स कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए है।
अन्य कोर्सेज में बीपीईएस, बीपीएड, एमपीएड, हेल्थ एण्ड फिटनेस मैनेजमेंट, स्टैªंथ एण्ड कंडिसनिंग, योगा एण्ड अल्टरनेटिव, बीटेक में सीएसई, आईटी, एमई, ईई, सीई व एमटेक इलेक्ट्रानिक्स कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एमसीए, एमएससी कम्यूटर साइंस, डीफार्मा, बीफार्मा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में आर्ट एप्रिसिएशन, फरमेंटेशन टेक्नोलाॅजी, स्वायल एण्ड वाॅटर टेस्टिंग, प्रोफिसियेंसी इन इंग्लिश कम्यूनिकेशन सहित विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों के बीए, बीबीए, बीसीए में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है।
दूसरी ओर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों एलएलबी (त्रि-वर्षीय एवं पंचवर्षीय पाठ्यक्रम), एमएड, बीपीएड एवं एमपीएड में प्रवेश केवल उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर निर्गत शासनादेश के अनुरूप महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से ही मान्य होंगे। विश्वविद्यालय के स्तर से महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए अलग से कोई प्रवेश परीक्षा नही कराई जायेगी।
मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के समस्त पाठ्यक्रमों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के सम्बन्ध में प्राचार्यो को प्रवेश आवेदन के सम्बन्ध में सूचित किया जा चुका है। यह सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट व कालेज लाॅगिन पर अपलोड कर दी गई है।