बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने किया सभी छात्रावासों का निरीक्षण
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने दिनांक 3 मई को विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सभी छात्रावासों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य छात्रावासों की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करना तथा छात्रों की समस्याओं और आवश्यकताओं को समझना था। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. नरेंद्र कुमार, उप अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ तरुणा एवं एवं सभी छात्रावासों के वार्डेनगण भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो. मित्तल ने छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया और उनके अनुभवों, समस्याओं तथा सुझावों को गंभीरता से सुना। कुलपति जी ने भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, इंटरनेट सुविधा और अन्य बुनियादी आवश्यकताओं की जानकारी ली। कुलपति ने सभी बातों को सुना और विश्वविद्यालय प्रशासन को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया।
प्रो. मित्तल ने छात्रावासों में अध्ययन के लिए बेहतर वातावरण सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में छात्रावासों में अध्ययन कक्ष, इनडोर खेलों की सुविधाएं, टेलीविजन कक्ष तथा मनोरंजन कक्ष जैसी सुविधाओं का निर्माण और विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा स्वच्छता व्यवस्था को नियमित करने के लिए भी निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने छात्रावासों के वातावरण को न केवल शैक्षणिक विकास के लिए बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास के लिए भी आवश्यक बताया और आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों की सुविधाओं में निरंतर सुधार हेतु प्रतिबद्ध है।