प्रतिभागियों ने चित्रों में रंग भरकर आकर्षक स्वरूप दिया

Update: 2025-05-05 12:11 GMT



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग एवं उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजातीय संस्कृति संस्थान लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में सृजन शीर्षक के अन्तर्गत आयोजित सात दिवसीय चित्रकला कार्यशाला के चैथे दिन सोमवार को छात्र-छात्राओं ने रंगों के मनोविज्ञान को समझते हुए चित्रों में रंग भरने का कार्य किया। कार्यशाला की सह प्रशिक्षका श्रीमती रीमा सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों द्वारा प्राथमिक रंगो एवं टेक्सचर से चित्र को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से सांस्कृतिक परम्पराओं को आगे की पीढ़ी तक पहुॅचाना है जिससे लोक कलाओं को संरक्षण मिल सके। कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षिका डॉ0 सरिता द्विवेदी ने बताया कि छात्र-छात्राओं में कला के प्रारंभिक एवं आधुनिक स्वरूप तक के सफर से परिचित कराने के साथ जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जा रहा है। वे अपने भाव को चित्रपट पर उतार रहे है। इस कार्यशाला डाॅ0 प्रिया कुमारी, डॉ0 अलका श्रीवास्तव सहित अन्य छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

Similar News