प्रतिभागी लोक कला में प्रयोग होने वाले प्रतीक चिन्हों से रूबरू हुए

Update: 2025-05-06 15:02 GMT



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग एवं उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजातीय संस्कृति संस्थान लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में चल रही सात दिवसीय चित्रकला कार्यशाला पांचवे दिन सृजन शीर्षक के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को लोक कला मे प्रयोग होने वाले प्रतीक चिन्हो के अर्थ से अवगत कराया गया। कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षका डॉ0 सरिता द्विवेदी ने बताया कि लोक कला के चिन्हो का प्रयोग सदैव सकारात्मक होता है। यह लोककला को प्रदर्शित करने का एक सशक्त माध्यम है।

कार्यशाला की सह प्रशिक्षिका श्रीमती रीमा सिंह ने प्रतिभागियों को चित्र बनाने की प्रविधि से प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि के चित्र का प्रदर्शन इस प्रकार करें कि चित्र और भी प्रभावी लगने लगे। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय चित्रकला कार्यशाला के चित्रों का प्रदर्शन 8 मई को किया जायेगा। इस कार्यशाला में प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव, डाॅ0 प्रिया कुमारी, डॉ0 अलका श्रीवास्तव सहित प्रतिभागी मौजूद रहे।

Similar News