अवध विवि के एमबीए टूरिज्म को एआईसीटीई से मिली मान्यता

Update: 2025-05-14 13:38 GMT



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में संचालित एमबीए टूरिज्म, एमबीए फाइनेंस, एमबीए एग्री बिजनेस पाठ्यक्रम को आल इंडिया कॉउन्सिल फॉर टेक्निकल एजुुकेशन (एआईसीटीई) से मान्यता प्रदान की गई। एआईसीटीई स्वीकृत पाठ्यक्रमों से विभिन्न सरकारी ग्रांटस, राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय छात्रवृतियों और अन्य योजनाओं के लिये अवसर मिलता है। व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि एआईसीटीई की अनुमति मिलने से छात्रों को तेजी से विकसित हो रहे टूरिज्म क्षेत्र में करियर के बेहतर विकल्प मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी पाठ्यक्रम को भारत एवं राज्य स्तर में उधोगों की मांग के अनुरूप तैयार किया जा रहा, जिससे उन्हें कॅरियर के निर्धारण में कोई समस्या न आये। पर्यटन के छात्रों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ साथ भौतिक ज्ञान भी प्रदान किया जाता है।

उन्होंने एआईसीटीई की अनुमति मिलने से हर्ष व्यक्त किया। कहा कि एआईसीटीई की मान्यता से न केवल छात्रों को लाभ होगा बल्कि शिक्षकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं में लाभ मिल सकता है। प्रो0 सिंह ने यह भी बताया कि सत्र 2025-2026 के लिये प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन प्रारंभ हो गई है, जिसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है, या विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर आईईटी कैंपस के एमबीए विभाग में संपर्क कर सकते हैं। पाठ्यक्रम को एआईसीटीई की मान्यता मिलने पर प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ0 राना रोहित सिंह, डॉ0 महेन्द्र पाल सिंह, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 रविन्द्र भारद्वाज, डॉ0 कपिल देव के विभाग के सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया।

Similar News