अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन एवं उद्यमिता विभाग व श्रीराम शोध पीठ के तत्वावधान में बड़ा मंगल के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले श्रीराम शोध पीठ में सुंदरकांड का पाठ हुआ। बजरंगबली को भोग लगाने के उपरांत श्रद्धालुओं को पूड़ी, सब्जी व बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्राक्टर प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. बीएन राय, प्रो. आरएन राय, विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, कुलसचिव प्रो. एसएस मिश्र, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो. चयन कुमार मिश्र, प्रो. केके वर्मा, प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. राना रोहित सिंह, डा. कपिलदेव, डा. प्रवीण राय डा. रामजी सिंह, डा. अनुराग तिवारी, डा. महेंद्र पाल, डा. अंशुमान पाठक, डा. निमिष मिश्रा, एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री अंकित भारती, एमबीए के छात्र राणा आशुतोष सिंह, रवि सिंह, अंशुल आदि उपस्थित रहे।