ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कबड्डी चयन ट्रायल आयोजित
लखनऊ, 25 सितंबर 2025। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में पुरुष एवं महिला कबड्डी टीम के गठन हेतु चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। यह आयोजन कुलपति प्रो. अजय तनेजा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। ट्रायल के दौरान कबड्डी कोच श्री हिमांशु यादव ने निर्णायक भूमिका निभाई। उनके निर्देशन में खिलाड़ियों की प्रतिभा को सही मंच मिला और चयन प्रक्रिया पारदर्शी व प्रभावी ढंग से पूरी हुई।
क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ला ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित किया। कुलपति प्रो. तनेजा ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि वे विश्वविद्यालय का नाम प्रतिष्ठा के साथ ऊँचा करेंगे। चयनित खिलाड़ियों की सूची शीघ्र ही विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
चयन ट्रायल का संचालन सदस्य सचिव क्रीड़ा परिषद मोहम्मद शारिक एवं सहायक आचार्य डॉ. हसन मेहदी ने किया। इस अवसर पर परिषद सदस्य डॉ. बुशरा अल्वीरा भी उपस्थित रहीं।
इस आयोजन ने विद्यार्थियों में खेलों के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है तथा उम्मीद जताई जा रही है कि विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम आगामी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी।