भाषा विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्रों ने किया ‘पी. एन. इंडस्ट्री’ का औद्योगिक भ्रमण
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा ‘पी. एन. इंडस्ट्री का भ्रमण 7 नवम्बर 2025 को सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को औद्योगिक उत्पादन प्रक्रियाओं, नवीन तकनीकों तथा सुरक्षा उपकरणों के निर्माण की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि — “औद्योगिक दौरे छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ते हैं, जिससे वे उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं को समझ पाते हैं और भविष्य में बेहतर इंजीनियर बनते हैं।”
भ्रमण के दौरान छात्रों ने कंपनी की विभिन्न उत्पादन इकाइयों का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा उपकरणों के डिजाइन, गुणवत्ता नियंत्रण और परीक्षण प्रक्रियाओं के बारे में तकनीकी विशेषज्ञों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।
इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान फेकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ राजेंद्र त्रिपाठी, मैकेनिकल विभाग के सब्जेक्ट इंचार्ज डॉ सय्यद असगर हुसैन रिजवी, इंजीनियर बीरेंद्र पटेल, सकील अली एवं कंपनी के अधिकारी अंकित मुखर्जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया गया।