उत्तराखंड में 1 सितंबर से खुल सकते हैं पांचवीं तक के स्कूल

Update: 2021-08-25 17:22 GMT

उत्तराखंड में पांचवीं तक के स्कूल एक सितंबर से खुल सकते हैं। प्रोग्रेसिव प्रिंसिपल स्कूल्स एसोसिएशन (पीपीएसए) के अध्यक्ष डा. प्रेम कश्यप ने बताया कि सभी निजी स्कूल संचालकों ने पांचवीं तक स्कूल खोलने की मांग की है।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि अधिकारियों से वार्ता कर जल्द निर्णय लिया जाएगा। डा. कश्यप के अनुसार स्कूल खोलने के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई बंद करने की भी मांग रखी। उन्होंने शिक्षा मंत्री को आनलाइन पढ़ाई के नुकसान गिनाए।

आपको बता दें कि दो अगस्त से छठीं से ऊपर तक के स्कूल प्रदेशभर में खोले जा चुके हैं। स्कूल खोलने को लेकर सरकार की ओर से कोविड गाइडलाइन भी जारी की गई है।

Tags:    

Similar News