फर्जी दरोगा बनी युवती गाजियाबाद पुलिस लाइन से गिरफ्तार

Update: 2019-09-26 14:48 GMT


दर्शिका पांडेय
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने खुद को यूपी पुलिस में दरोगा बताकर पिछले तीन दिनों से गाजियाबाद पुलिस लाइन में रह रही युवती को गिरफ्तार किया |परेशानी की बात यह है कि वो पुलिस लाइन रुकी रही और उसके बारे में किसी को कोई ना तो शंका हुई न पता चला | |वहां के अधिकारियों को उसका झूट पकड़ में नहीं आया |लेकिन महिला के अपने बैरक से ज्यादा समय बिताने पर महिला अधिकारियों को उसपे शक हो गया |जाँच की गयी और युवती के फर्जी दरोगा होने की सच्चाई सामने आ गयी |

Similar News