: ।अंकिता सिंह
-दाँतों में दर्द होना एक आम बात है लेकिन अगर यह दर्द वक्त के साथ बढ़ने लगे तो लापरवाही नही करनी चाहिए।अक्सर ऐसा होता है कि हम छोटी-छोटी बातों को नज़रअंदाज करते रहते हैं, और वही एक दिन बड़ी मुसीबत बन जाती है । अपने मुह और दाँतो पर ध्यान न देने से कई परेशानियां आती है । अगर आपको ठंडा या गरम खाने में परेशानी महसूस हो , तो यह दाँतो में संवेदनशीलता की निशानी है , इस विषय पर डॉक्टर से बात कर के सही टूथपेस्ट इस्तेमाल करने की जरुरत है।साथ ही ओरल इन्फेक्शन होने की वजह से मसूड़ों में सूजन और डिसचार्ज होने लगता है ,यदि आपको दाँतो में कैविटी की समस्या हो तो तुरंत इलाज की जरुरत है।