कोविड मरीजो की ठीक होने की संख्या में भारत ने कीर्तिमान स्थापित किया , ५० लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ

Update: 2020-09-29 05:18 GMT


कोविड मरीजो की ठीक होने की संख्या में भारत ने कीर्तिमान स्थापित किया , ५० लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो गए \ भारत में कोविड के मरीजो की संख्या जहाँ एक ओर लगातार बढ़ रही है वही दूसरी ओर ठीक होने वालो की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी ने सरकार की मुश्किलों को थोडा कम कर दिया \देश में पिछले चौबीस घंटे में करीब ७४८९३ मरीज ठीक हो गए




 







भारत में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन 90,000 से अधिक रोगी ठीक हो रहे हैं। इस प्रकार मरीजों के ठीक होने का स्‍तर बहुत ऊंचा है।


राष्‍ट्रीय रिकवरी दर बढ़कर 82.58 प्रतिशत हो गई है।


भारत के कुछ राज्यों की रिकवरी रेट देश के  ऐवरेज से ज्यादा है \





 




Similar News