महिला जननांग में घात यानि चोट कितनी खतरनाक

Update: 2020-09-29 13:06 GMT


कई बार कुछ ऐसी दुर्घटना हो जाती है जिसके कारण महिलाओ को उनके जननागो में चोट लगती है पर भारत में सेक्स एक ऐसा विषय है जिसमे लोग ज्यादातर संकोच कर जाते है पर जब ये खतरनाक रूप ले लेती है तो महिला को कई तरह की परेशानी का सामान करना पड़ता है \

जननांगो में चोट एक सामान्य बात है और जब किसी वस्तु से  योनी या जननांग के  बाहरी भाग पे चोट आती है तो इसे स्ट्रैडल इंजरी कहा जाता है \ इसमें योनी के पेरिनेम पर आघात होता है और कभी कभी हाइमन भी फट सकता है \

इस तरह के चोट में आमतौर पर महिला को दर्द या रक्तश्राव हो सकता है और अगर चोट गहरी हो तो पेशाब करने में भी परेशानी आती है \ पर ज्यादातर भारत के गाँव में इस तरह की चोट को छुपा लिया जाता है

इसके साथ एक भ्रम और भी है की जब शादी के बाद लोग अपने सुहागरात के लिय जाते है तो जिसकी हाइमन नहीं फटती है या पहले ही फट चुकी होती है उसे शक की निगाह से देखा जाता है \ यहाँ पर महिला और पुरुष दोनों को शिक्षित करने की जरुरत है \

आज के समय जब महिला हर वो काम कर रही है जहाँ पुरुष है तो इस तरह से इस हाइमन का फटना भी एक आम बात है पर इसे महिला के साथ उसकी पवित्रता के साथ देखने के कारण कई प्रकार की सामाजिक बुराई भी आती है \

कई बार तो इसको सर्जिकल मरम्मत की भी जरुरत पड़ती है पर ज्यादातर केसेस में ये सामान्य प्रक्रिया में ठीक हो जाता है

इससे बचाव के निम्न उपचार है =

- टब में गर्म पानी रखकर स्नान करना या भिगोना

- बर्फ के पैक लगाना

अस्वीकरण: ये लेख सामान्य जानकारी देता है अधिक सलाह के लिए अपने डॉक्टर से मिल कर राय ले


Similar News