छत्तीसगढ़ में बलरामपुर में एक इंटर पास व्यक्ति हॉस्पिटल चला रहा था \ जब एक टीम ने संचालक से कागज मांगे तो उसके पास इंटर पास का सर्टिफिकेट दिया \ टीम उस समय अवाक् रह गयी जब उसे देखा की उस दवा की दुकान के पीछे एक चार बिस्तर का हॉस्पिटल भी चल रहा था और उसमे एक महिला भर्ती थी जिसका बुखार के नाम पर इलाज चल रहा था \ संचालक से कागज मांगने पर कुछ भी उपलब्ध नहीं कराया जा सका है \ टीम ने उसको कागज जमा करने के लिए समय दिया है \