कोरोना कहर के बीच राहत की खबर, 24 घंटे में 3.11 लाख केस आए सामने.....

Update: 2021-05-16 09:51 GMT


कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्‍यों की ओर से लगाई गई पाबंदियों का असर अब कोरोना ग्राफ पर दिखने लगा है. देश में अब कोरोना की रफ्तार थमती दिखाई दे रही है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,11,170 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4077 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. नए मामले सामने आने के बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 46 लाख 84 हजार 77 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 4077 मौतों के बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्‍या 2 लाख 70 लाख 284 तक पहुंच गई है.

महाराष्ट्र की बात करें तो यहां कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है. यहां संक्रमण के 34,848 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 53,44,063 हो गई जबकि 960 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 80,512 पर पहुंच गई है.

बिहार में कोरोना से 73 की मौत हो गई है. जिससे जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,743 हो गई है. राज्य सरकार ने कहा कि 10 दिन में ही संक्रमण की दर में आधे से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6430 नए मामले सामने आए हैं, जो 7 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. रोजाना कोरोना पॉजिटिविटी दर घटकर 11.32 फीसदी रह गई है.

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में रोजाना पॉजिटिविटी मामलों, पॉजिटिविटी दर और होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या आदि में भारी गिरावट देखी गई है.

अराधना मौर्या

Similar News