पहली बार 2.50 लाख से कम मिले कोरोना केस, मई में पहली बार 2.50 लाख से कम मिले कोरोना केस.....
देश में कोरोना की दूसरी लहर अब थमती नजर आ रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब तेजी से कम होनी शुरू हो गई है. हालांकि कोरोना की थमती रफ्तार के बावजूद मौत का आंकड़ा अभी भी कम नहीं हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,40,842 नए मामले सामने आए, जबकि 3741 मरीजों ने इस दौरान दम तोड़ दिया.
कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 65 लाख 30 हजार 132 हो गई है.
कोरोना महामारी दिन प्रति दिन विकराल रूप लेती जा रही है. ऊपर से ब्लैक फंगस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. पिछले कुछ दिनों में ही इस बीमारी ने हज़ारों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है.
अभी तक हरियाणा, गुजरात, यूपी और पंजाब समेत करीब 14 राज्यों ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस के मामले में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है.
देश में जिन 4,194 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से 1,263 की महाराष्ट्र, 467 की तमिलनाडु, 353 की कर्नाटक, 252 की दिल्ली, 172-172 की उत्तर प्रदेश और पंजाब, 159 की पश्चिम बंगाल, 142 की केरल, 129 की राजस्थान, 116 की उत्तराखंड, 112 की हरियाणा, 104 की आंध्र प्रदेश तथा 96 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई.
अराधना मौर्या