वजन कम करना है तो हर रोज 3 लीटर पानी पीना है जरूरी? जानें दोनों के बीच क्या है खास कनेक्शन

Update: 2024-06-05 04:48 GMT

यह हम अक्सर सुनते हैं कि शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए बॉडी को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. शरीर हाइड्रेट रहेगा तो इससे टॉक्सिंस भी बाहर निकलते हैं. लेकिन क्या यह सच है कि ढेर सारा पानी पीने से वजन कंट्रोल में रहता है. दरअसल, पानी पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है. इससे वेट लॉस होने में मदद मिलती है. पानी पीने से कैलोरी भी तेजी से बर्न होती है. महिलाओं को एक दिन में 9'0 कप और पुरुषों को 12'3 कप पानी पीना चाहिए.

वजन कम करने की सोच रहे हैं तो सही तरीके से पानी पिएं. वजन कम करने के लिए पीते हैं पानी तो जान लें इसे पीने का सही तरीकावजन कम करना चाहते हैं तो हमेशा खाना खाने के आधे घंटे या खाने से 2 घंटे पहले पानी पिएं. पानी पीने से पेट भरा होने का एहसास होता है. ऐसी स्थिति में आप ओवर ईटिंग से बचे रहेंगे. जब आप लिमिट में खाना खाते हैं तो वजन बढऩे का जोखिम कम होता है. साथ ही स्नैकिंग से भी आप बचे रहते हैं. डिटॉक्स वॉटर पिएंडिटॉकस वॉटर फल या सब्जियों से बनाए जाते हैं अगर आपको पीना है तो ये पिए. वजन कम करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

आप इसे सुबह-सुबह खाली पेट पिएं इससे आपको कई सारी परेशानियों से निजात मिल जाएगा. इससे शरीर को पोषक तत्व भी मिलेंगे साथ ही शरीर की गंदगी भी बाहर निकल जाएगी. बॉडी इकैलोरी इनटेक कम हो जाता है. वाटर फास्टिंग का भी ले सकती हैं सहारावाटर फास्टिंग का अर्थ है कि फास्ट रखने के दौरान सिर्फ पानी पिएं. ऐसा आप सप्ताह में एक दिन के लिए कर सकते हैं. कुछ लोग ऐसा लगातार 8 दिनों तक करते हैं. हालांकि यह सेहत के लिहाज से ठीक नहीं है. ऐसा करने से थकान, चक्कर कमजोरी जैसी दिक्कत हो सकती है. वजन कम करने के लिए आप वाटर फास्टिंग का सहारा ले सकते हैं.

Similar News