भारत में पिछले 24 घंटे में 10,229 नए COVID-19 केस

भारत में पिछले 24 घंटे में 10,229 नए COVID-19 केस;

Update: 2021-11-15 07:58 GMT

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं |

पिछले 24 घंटे में 10,229 नए केस सामने आए और 125 लोगों की मौत हुई | कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 34,447,536 हो चुकी है |

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11,926 लोग ठीक हुए | अब तक कुल 33,849,785 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं | वहीं कोरोना से अब तक 463,655 लोगों की मौत हो चुकी है|

पिछले 24 घंटे में 30,20,119 वैक्सीनेशन हुआ |

अब तक कुल 1,12,34,30,478 वैक्सीनेशन हो चुका है | कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 1,34,096 है जो कि पिछले 523 दिनों में सबसे कम है |

रिकवरी रेट 98.26% है जो कि पिछले मार्च से सबसे ज्यादा है | डेली पोजिटिविटी रेट 1.12% है जो कि पिछले 42 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 0.99% है जो कि पिछले 52 दिनों से 0.99% है|


Tags:    

Similar News