कोरोना की दूसरी लहर ने बरपाया कहर, 24 घंटे में 4.14 लाख नए केस....

Update: 2021-05-07 05:24 GMT


देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने की नाम ही नहीं ले रही है. लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या ने 4 लाख के आंकड़े को पार किया है, जबकि अब तक देश में तीन बार ऐसा हुआ है जब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 4 लाख से अधिक हुई है.

पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो देश में कोरोना के 4 लाख 14 हजार 182 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3,920 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. बुधवार की बात करें तो देश में कोरोना के 4 लाख 12 हजार 262 पॉजिटिव केस सामने आए थे, जबकि 3,980 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

भारत में एक्टिव केस की संख्या 36,45,164 है. जिसमें सिर्फ 4 राज्यों महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक और केरल में आधे एक्टिव मामले हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां एक दिन में आ रहे कुल मामलों का 72.19 फीसदी केस दर्ज हो रहे हैं.

देश में अब तक 16.49 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है, जिसमें 3.28 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगी है. बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 62,194 नए मामले सामने आए जबकि 853 मरीजों की मौत हो गयी. अब तक 73,515 मरीजों की जान चली गयी है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 49,42,736 हो गयी है.

अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News