पिछले 24 घंटे में देश में सामने आए कुल 46232 मामले, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 84 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 46,232 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान देश में 564 मरीजों की इस खतरनाक वायरस के कारण मौत हुई है। देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 90,50,598 हो गई है।
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में इजाफा जारी है। पिछले 24 घंटे में 46,232 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 90 लाख से अधिक हो गई है। राहत की बात यह है कि सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार पांच लाख से नीचे बनी हुई है। वहीं, संक्रमणमुक्त होने वाले मरीज 84 लाख से अधिक हो गए हैं।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस को मात देने वाले मरीजों की कुल संख्या 84,78,124 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 49,715 मरीज कोरोना वायरस से ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4,39,747 है। इस खतरनाक वायरस से अब तक 1,32,726 लोगों की मौत हुई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि 20 नंवबर तक 13,06,57,808 नमूनों की जांच की गई है। वहीं, 10,66,022 कोरोना नमूनों की जांच कल की गई है।
अदिती गुप्ता