करीना-अमृता को कोरोना हुआ : BMC ने उनकी पूरी इमारत सील कर दी
करीना-अमृता को कोरोना हुआ : BMC ने उनकी पूरी इमारत सील कर दी;
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद BMC ने उनकी पूरी इमारत सील कर दी है। BMC की एक टीम उनके आसपास के फ्लैट्स में रहने वाले सभी लोगों की टेस्टिंग भी कर रही है। मंगलवार दोपहर 12 बजे तक 20 से ज्यादा लोगों के सेंपल कलेक्ट किए जा चुके थे। इन सबका RT-PCR टेस्ट कराया गया है।
करीना कपूर की इमारत सील करने पहुंचे BMC के एक अधिकारी ने बताया, 'यह एक प्रिकॉशनरी कदम है, जो सभी के लिए उठाया जाता है। हमने यहां एक बैनर लगाया है और इस पर लिखा है कि यहां एक पॉजिटिव पेशेंट है और यहां आने-जाने के लिए आपको प्रिकॉशनरी कदम उठाने चाहिए। हमने यह भी कहा है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में मत आइए। फिलहाल इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।'