पसीने की बदबू से आप भी हैं परेशान, तो इन घरेलू उपाय को कर पा सकते हैं निजात
गर्मी के दिनों में पसीना आना आम बात है. लेकिन पसीना बदबू फैलाने लगे, तब यह शर्मिंदगी का कारण बन जाता है. ऐसे में कई लोग बाहर जाने से कतराते हैं. लेकिन रोजाना ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए यह एक चिंता का विषय होता है. चाहे कितना भी परफ्यूम लगा लें. लेकिन उसके बाद भी पसीने की बदबू आपके पास से आती है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जिन्हें कर आप पसीने की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं घरेलू उपाय के बारे में.करें यह घरेलू उपायपसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय आप कर सकते हैं, जैसे आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको नहाने के पानी में नींबू के रस को डालना होगा. ये एंटीसेप्टिक है, जो बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है और पसीने की गंध को कम करता है.
इसके अलावा आप अंडरआर्म्स पर नींबू के टुकड़े को रगड़ सकते हैं.टी ट्री ऑयल का इस्तेमालइसके अलावा नहाने के पानी में आप एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं या इसका स्प्रे बनाकर अंडरआर्म्स पर स्प्रे करें. इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाता है. टी ट्री ऑयल पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाने में काफी मदद करता है. आप नहाने के पानी में इसकी कुछ बूंदे डाल सकते हैं या अपने अंडरआर्म्स पर इससे मसाज कर सकते हैं.इन बातों का रखें ध्यानये पसीने की गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है. इन सब के अलावा आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.
जैसे रोजाना नहाने की आदत डालें, अंडरआर्म्स, पैरों और प्यूबिक एरिया जैसी जगह पर शेव करें. गर्मी के दिनों में एक कपड़े को दो बार रिपीट ना करें, खासकर मोजे और अंडरआर्म्स.आपको अपनी जीवनशैली में बदलाव करना चाहिए, जैसे ढीले कपड़े पहने, स्वस्थ आहार खाएं, पर्याप्त नींद लें और तनाव कम करें. किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल करने पर कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है, ऐसा होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें.