पैरों में हमेशा रहता है दर्द तो हो सकते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के संकेत, जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट
पैर में दर्द की समस्या एक आम बीमारी है. यह हर उम्र के लोगों को किसी भी कारण हो सकती है. हालांकि, यह आम सी दिखने वाली बीमारी कई बार हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी गंभीर बीमारी की चेतावनी भी हो सकती है. हाई कोलेस्ट्रॉल (पीएडी) का कारण बन सकता है, यह एक ऐसी समस्या है जो पैरों में ब्लड सर्कुलेश में भी प्रॉब्लम कर सकती है. पैर में दर्द-ऐंठन और बैचेनी का कारण बन सकती है हाई कोलेस्ट्रॉलजिसके परिणामस्वरूप पैर में दर्द, ऐंठन या बेचैनी हो सकती है. अगर इसके लक्षणों को वक्त रहते पहचान ली जाए तो कई सारी गंभीर और जानलेवा बीमारी से जान बचाई जा सकती है.
जैसे दिल के दौरे और स्ट्रोक सहित अधिक गंभीर स्वास्थ्य परेशानियों को रोकने में महत्वपूर्ण हो सकता है.हाई कोलेस्ट्रॉल और पैर दर्द के बीच का कनेक्शनकोलेस्ट्रॉल, रक्त में पाया जाने वाला एक फैट जैसा पदार्थ है, जो हेल्दी सेल्स के बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हालांकि, जब कोलेस्ट्रॉल का लेवल बहुत अधिक होता है, तो यह आपकी नसों फैट या कहें प्लाक बनने लगता है. जिसे एथेरोस्क्लेरोसिस के रूप में जाना जाता है. समय के साथ, ये प्लाक नसों को सख्त और संकीर्ण कर सकते हैं, जिसके कारण पैरों सहित शरीर के दूसरे हिस्सों में ब्लड सर्कुलेशन में काफी ज्यादा दिक्कत होती है. पैर के दर्द को इग्नोर करना खतरनाक हो सकता हैपैर के दर्द को नजऱअंदाज़ करने से गंभीर परिणाम हो सकते हैं. पैड सिफऱ् हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत नहीं है.
यह दिल से जुड़ी बीमारियों का कारण भी बन सकती है. अगर इसका इलाज न किया जाए, तो पैड बढ़ सकता है, जिससे दिल के दौरे, स्ट्रोक और गंभीर समस्या पैदा हो सकती है. जर्नल ऑफ़ द अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ कार्डियोलॉजी में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक पैर में लगातार दर्द दिल से जुड़ी बीमारियों का कारण बन सकता है. जिन लोगों के अक्सर पैर में दर्द रहते हैं उन्हें हार्ट अटैक, दिल से जुड़ी दूसरी बीमारी, स्ट्रोक का खतरा काफी ज्यादा रहता है.