पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट संवर्ग के प्रतिनिधिमंडल ने मांंगो को लेकर पशुधन मंत्री से भेंट
पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट संवर्ग के प्रतिनिधिमंडल ने शारिक हसन खान प्रांतीय महामंत्री के नेतृत्व में पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से उनके सचिवालय स्थित कार्यालय में भेंट कर संवर्ग की वर्षों पुरानी 4 प्रमुख लंबित मांगें जिनके प्रस्ताव निदेशक पशुपालन द्वारा अपनी संस्तुति के साथ शासन को प्रेषित कर दिए गए हैं उनको पूरा करने का पशुधन मंत्री जी से आग्रह किया। संघ के प्रांतीय महामंत्री शारिक हसन खान एवं प्रवक्ता शैलेंद्र शर्मा ने बताया है कि संघ की वर्षों पुरानी मांगों पर कमेटी द्वारा परीक्षण करके रिपोर्ट निदेशक पशुपालन विभाग को प्रस्तुत की गई थी निदेशक पशुपालन द्वारा उपरोक्त रिपोर्ट पर संस्तुति सहित प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किए जा चुके हैं संवर्ग की चारो मांगे वित्त विहीन है एवं किसी भी मांग पर सरकार के ऊपर वित्तीय भार नहीं पड़ना है।
संवर्ग की प्रमुख मांगों में वेटरनरी फार्मासिस्ट का पदनाम परिवर्तित करके वेटरनरी फार्मेसी अधिकारी किया जाना, चीफ वेटरनरी फार्मासिस्ट का पद राजपत्रित घोषित किया जाना, पदोन्नति के पदों की संख्या बढ़ाया जाना, सेवा नियमावली प्रख्यापित किया जाना है। पशुधन मंत्री जी द्वारा संघ को आश्वस्त किया गया है कि एक सप्ताह में शासन से विस्तृत आख्या मंगा कर यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट संघ के अध्यक्ष पंकज शर्मा, प्रांतीय महामंत्री शारिक हसन खान एवं प्रांतीय प्रवक्ता शैलेंद्र शर्मा द्वारा मा. पशुधन मंत्री जी का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।