फेसबुक के बाद म्यांमार की सैन्य सरकार ने ट्वीटर और इंस्टग्राम को किया ब्लॉक
जनहित और राज्य स्थिरता के नाम पर फेसबुक को बंद करने के बाद,म्यांमार सेना ने ट्विटर और इंस्टाग्राम को भी ब्लॉक करने का आदेश दिया |
सीएनएन ने नॉर्वेजियन कंपनी टेलीनॉर का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी, जो वह मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं देती हैं |हलाकि म्यांमार के क़ानून में ये प्रावधान है की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के कारन इस तरह की सेवाओं पर कभी भी रोक लगाई जा सकती है |पर टेली नार कम्पनी ने ें प्रावधानों का यह कहकर विरोध किया की ये प्रावधान अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता के खिलाफ है
ट्विटर ने भी इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा की पूरी दुनिया में लोगो को अपनी बातों को कहने ने हक़ है और इस तरह के प्लेटफार्म को बंद करना जनता की आवाज को अनसुना करना है |
इस तरह के किसी भी कानून को हम हमेशा विरोध करते रहेंगे और मानव अधिकारों और उनकी मुक्त आवाज के लिए हमेशा प्रयास जारी रहेगा |
म्यांमांर की सेना ने हालांकि ये कहा है की इससे राष्ट्रिय सुरक्षा को खतरा है और ये सब कुछ उनके देश के संविधान के दायरे में रह कर किया जा रहा है | जिस किसी देश में भी इस तरह के कानून बनते है उसका इस्तेमाल ऐसे ही होता है और सरकार इसी तरह के तर्क देती है |
पर आज पुरे विश्व में जनता की आवाज को किसी न किसी कारण बंद किया जा रहा है जिसके लिए सभ्य समाज को आगे आकर मुकाबला करना होगा जिससे समाज में लोकतंत्र और उसके मूल्य जीवित रहे |
इन ताकतों से लड़ने के लिए हमें गाँधी के सिद्ध्नातो का पालन कर अहिंसक आद्नोलन करने होंगे जिससे सरकार इनको कुचल न पाए |