हमास ने गाजा में संघर्ष विराम तक पहुंचने के लिए चल रहे प्रयासों के तहत 10 बंधकों को रिहा करने पर सहमति जताई है। समूह ने कहा कि संघर्ष विराम के लिए चल रही वार्ताएं इजरायल के अड़ियल रुख के कारण कठिन हैं।
फलस्तीनी समूह ने कहा कि चल रही संघर्ष विराम वार्ताओं में कई अड़चनें हैं, जिनमें सहायता का प्रवाह, गाजा पट्टी से इजरायली बलों की वापसी और स्थायी संघर्ष विराम के लिए वास्तविक गारंटी शामिल हैं। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में अपनी गतिविधियों को जारी रखते हुए पिछले 24 घंटों में 100 से अधिक आतंकी लक्ष्यों पर हवाई हमले किए।
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि इजराइल के युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने हमास से भी ऐसा ही करने का आग्रह किया है। बता दें कि इजराइल और हमास के बीच 21 महीनों से संघर्ष जारी है।