कोविशिल्ड के बाद अब को-वैक्सीन को भी मान्यता देगा ब्रिटेन, 22 नवंबर को अप्रूवल लिस्ट में शामिल करेगा
कोविशिल्ड के बाद अब को-वैक्सीन को भी मान्यता देगा ब्रिटेन, 22 नवंबर को अप्रूवल लिस्ट में शामिल करेगा
भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को जल्द ही यूनाइटेड किंगडम (UK) अपनी अप्रूव्ड कोविड-19 वैक्सीन लिस्ट में शामिल करने जा रहा है। इस फैसले से सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जिन्होंने कोवैक्सीन लगवाई थी और अब यूके की यात्रा करना चाहते हैं।यानी, इंग्लैंड पहुंचने वाले उन इंटरनेशनल ट्रैवलर्स को अब सेल्फ आइसोलेट नहीं होना पड़ेगा जिन्हें कोवैक्सिन लगी है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोवैक्सिन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी, जिसके बाद यूनाइटेड किंगडम की ओर से ये कदम उठाया गया है। इससे पहले अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने भी कोवैक्सिन को मंजूरी दी थी।
बता दें कि यूके सरकार का यह कदम विश्व स्वास्थ्य संगठन की इमरजेंजी यूज की लिस्ट को फॉलो करता है। कोवैक्सीन भारत में इस्तेमाल की जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी वैक्सीन है। पहले कोवैक्सीन लगवा चुके इंटरनेशनल यात्रियों को यूके जाने के बाद क्वारेंटाइन में रहना पड़ता था, लेकिन 22 नवंबर से अब ऐसा नहीं होगा।
इसके अलावा कोविशील्ड, भारत निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन, को पिछले महीने ही यूके की अनुमोदित सूची में जोड़ा गया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की कोवैक्सीन के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी (ईयूए) के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्रा में वृद्धि हुई।
भारतीय यात्रियों के लिए अच्छी खबर
ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस ने ट्वीट किया, 'UK ट्रैवल करने वाले भारतीय यात्रियों के लिए अच्छी खबर। कोवैक्सिन सहित WHO की इमरजेंसी यूज लिस्टिंग में शामिल कोविड-19 वैक्सीन से फुली वैक्सीनेटेड ट्रैवलर्स को 22 नवंबर से सेल्फ आइसोलेशन में नहीं रहना होगा।'
22 नवंबर, सुबह 4 बजे से प्रभावी होंगे नए नियम
कोवैक्सिन से फुली वैक्सीनेटेड ट्रैवलर्स को अराइवल पर प्री-डिपार्चर टेस्ट, डे-8 टेस्ट या सेल्फ-आइसोलेट होने की जरूरत नहीं होगी। ये बदलाव 22 नवंबर को सुबह 4 बजे से प्रभावी होंगे। UK के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी ग्रांट शाप्स ने कहा, 'नई घोषणाएं इंटरनेशनल ट्रैवल को फिर से शुरू करने के अगले चरण को चिह्नित करती हैं।'