अमरीका के टेक्सास में बाढ़ से 43 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

Update: 2025-07-06 03:54 GMT



अमरीका में टेक्‍सास में अचानक आई बाढ़ में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई है और 27 बच्चे लापता हैं। मृतकों में 15 बच्‍चे शामिल हैं। शुक्रवार को तड़के ग्वैडल्यूप नदी का जलस्तर एक घंटे के भीतर 26 फीट से अधिक बढ़ गया जिसका सबसे अधिक असर अस्थायी घरों में रहने वालों और ग्रीष्मकालीन शिविरों पर पड़ा।


अब तक लगभग साढे आठ सौ लोगों को बचाया गया है। मौसम विभाग ने लगातार जारी वर्षा के कारण फिर से बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है।



प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अमरीका में टेक्‍सास में विनाशकारी बाढ़ में लोगों की मौत पर दुख व्‍यक्‍त किया है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने अमरीका सरकार और पीड़ित परिवारों के प्रति शोक-संवेदना प्रकट की है।

Similar News