अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ के प्रमुख के साथ बातचीत के बाद यूरोपीय संघ (EU) से आयात पर 50 फीसदी टैरिफ को 9 जुलाई तक के लिए टाल दिया है। इस बीच यूरोपीय संघ ने कहा है कि वो अमेरिका के साथ इस मुद्दे पर बात को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद यह नरम रुख अपनाया है। यूरोपीय संघ ने एक निर्णायक समझौते पर पहुंचने के लिए ट्रंप से और अधिक समय मांगा था।