स्पेन के जंगलों से इन दिनों भयंकर आग लगने की कई खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला वेरीन शहर से आ रहा है। जहां 17वीं सदी का अतालाया किले के पास के जंगलों में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि इससे किला भी खतरे में आ गया।
1640 से 1668 तक चले पुर्तगाल की बहाली युद्ध के दौरान पुर्तगाल से रक्षा के लिए स्पेन में यह किला बनाया गया था। आग किले के अंदर तक तो नहीं पहुंची, बाहरी इलाके को काफी नुकसान पहुंचा। किले के आसपास की वनस्पति जलकर खाक हो गई।
स्पेन में इस साल जंगलों में लगी आग के कारण अब तक सात लोगों की जान जा चुकी है। अनुमान के मुताबिक, अभी तक लंदन के आकार के बराबर क्षेत्र जलकर खाक हो चुका है। दक्षिणी यूरोप के कई हिस्सों में अग्निशमनकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं।
जंगल में लगी इस आग ने पिछले 20 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्पेन की आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, करीब दो हफ्ते से जारी भीषण गर्मी और दक्षिण से आने वाली गर्म हवाओं ने इस स्थिति को और बिगाड़ दिया है।