ब्रिटेन में सारी आशंकाओं को एक तरफ करते हुए ऋषि सुनक को अपना अगला प्रधानमंत्री चुन लिया है इसके लिए उनको बधाई।
ऋषि सुनक को भारतवासी एक ऐसे ब्राह्मण नेता के रूप में जानते हैं जिसने ब्रिटेन के संसद में गीता पर हाथ रखकर शपथ खाई थी।
ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था इस समय काफी बुरी हालत में है और उन्हें एक ऐसे नेता की जरूरत थी जो अर्थशास्त्र की समझ रखता हो और उनकी अर्थव्यवस्था को इस बुरी हालत से बाहर निकालने में कामयाब हो सके।
काफी लंबे समय तक भारत पर राज करने वाला ब्रिटेन आज इतना बदल गया है कि वहां पर एक भारतीय मूल का व्यक्ति प्रधानमंत्री बन गया लेकिन वह प्रधानमंत्री इसलिए बना क्योंकि उन्होंने अपनी योग्यता साबित की।
आज ब्रिटेन में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने का सिर्फ इसलिए विरोध कर रहे हैं की वह गोरे नहीं है और कुछ ऐसे लोग भी हैं जो ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देख पा रहे है।