नेपाल के PM प्रचंड दहल ने दिया इस्तीफा, डेढ़ साल पहले ही बने थे प्रधानमंत्री
नेपाल में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला है। नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड दहल विश्वास मत हासिल नहीं कर पाए हैं। प्रचंड दहल डेढ़ साल पहले ही प्रधानमंत्री बने थे। विश्वास मत हासिल नहीं करने के बाद उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।
काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, विश्वास मत में 275 में से सिर्फ 63 सांसदों ने प्रचंड के समर्थन में वोट किया, जबकि 194 सांसदों ने उनके खिलाफ वोट किया और एक सांसद मतदान से अनुपस्थित रहा। बहुमत साबित करने के लिए कम से कम 138 सांसदों का समर्थन जरूरी है।
बता दें कि, नेपाली कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के फैसले का बचाव करते हुए ओली ने बुधवार को कहा था हाशिये की पार्टियों और उनकी असंगत चालों को दोनों दलों की साझेदारी से पराजित करने की जरूरत है। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने पहले ही ओली को अगले प्रधानमंत्री के रूप में समर्थन दे दिया है। दोनों दलों ने कहा कि वो राष्ट्रीय हितों की रक्षा और नेपाल को समृद्ध तथा नेपाली लोगों की खुशहाली के लिए संविधान में संशोधन की आवश्यकता पर सहमत हुए हैं।