अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शपथ लेते ही आज करीब 80 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने एक बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) से बाहर निकालने के आदेश पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस कदम का मतलब है कि अमेरिका 12 महीने के भीतर संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य संगठन से अलग हो जाएगा और इसके काम के लिए सभी वित्तीय योगदान बंद कर देगा।
उन्होंने बताया कि अपनी आबादी के हिसाब से अमेरिका WHO को बहुत ज़्यादा पैसा देता है। उन्होंने कहा कि अगर हम इसकी तुलना चीन की आबादी और उसके द्वारा WHO को दी जा रही फंडिंग से करें तो पाएंगे कि इसमें काफी अंतर है जो सरासर गलत है।
वहीं एक अन्य महत्वपूर्ण आदेश में ट्रम्प ने अमेरिका में जन्मसिद्ध नागरिकता को भी खत्म कर दिया। उन्होंने इस आदेश को बहुत महत्वपूर्ण करार दिया और कहा कि कई दशकों से इसे लागू करने की मंशा थी। इस आदेश से अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के बच्चों को सामाजिक सुरक्षा कार्ड और पासपोर्ट जैसे नागरिकता दस्तावेज नहीं जारी किये जाएंगे।