न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क में दुर्घटनाग्रस्त हुआ अमेरिकी सैन्य विमान, हादसे में पायलट घायल
अमेरिका में न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मंगलवार को एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, विमान में पायलट के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी सवार था. जो हादसे में बाल-बाल बच गया. इस दुर्घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसमें देखा जा सकता है कि एक पहाड़ी पर कुछ जलता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें, पिछले महीने न्यू मैक्सिको में सैन्य विमान की यह दूसरी दुर्घटना है. इससे पहले अप्रैल में राज्य के दक्षिणी भाग में होलोमन एयर फोर्स बेस के पास एक एफ-16 फाइटिंग फॉल्कन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में भी विमान के पायलट को हल्की चोटें आईं थीं. फिलहाल, इस विमान दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.